कन्नौज, दिसम्बर 22 -- जलालाबाद । बीआरसी परिसर में आयोजित दो दिवसीय मीना मंच सुगमकर्ता प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हो गया। इस प्रशिक्षण में ब्लॉक के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों से आए शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना, उनमें आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करना तथा सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता फैलाना रहा। समापन सत्र को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि मीना मंच बालिकाओं के सर्वांगीण विकास का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में बालिकाओं के नामांकन को बढ़ाना, ड्रॉपआउट कम करना और उन्हें शिक्षा से जोड़े रखना है। साथ ही उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे मीना मंच की गतिविधियों के...