रांची, अक्टूबर 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। बीआरपी सीआरपी एसएस संघ ने सेवाकाल के 20 साल होने पर सरकारी उपेक्षा पर निराशा जतायी है। संघ के केंद्रीय अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद ने कहा कि 6 अक्तूबर 2005 से 6 अक्तूबर 2025 तक, बीआरपी सीआरपी के कार्यों का सेवाकाल 20 वर्ष तक के सफल को पहुंच गया है। इस दौरान सरकार से हमेशा ही बीआरपी सीआरपी उपेक्षा ही मिली है। बीआरपी सीआरपी की चयन शैक्षणिक योग्यता सीआरपी के लिए गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी में स्नातक प्रतिष्ठा एवं बीआरपी के लिए गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट के आधार पर प्रारंभ में 100 रुपए एवं 150 रुपए प्रति कार्य दिवस के दैनिक मानदेय के आधार पर की गई। कालांतर में वर्ष 2011 में मानदेय मासिक परिलब्धि के रूप में निर्धारित की गई। आज भी अल्प मानदेय पर हम कार्य कर रहे हैं। सेवाकाल के 20 वर्ष...