साहिबगंज, सितम्बर 17 -- साहिबगंज। जिला शिक्षा विभाग की ओर से जिला के सभी बीआरपी और सीआरपी के साथ समीक्षा बैठक मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित की गई। मौके पर डीईओ दुर्गानंद झा, डीएसई कुमार हर्ष सहित विभागीय पदाधिकारी थे। बैठक में मुख्य रूप से एक पेड़ मां के नाम अभियान, एसएचवीआर कार्य, जिला के आकांक्षी विद्यालय के रूप में चयनित 123 आकांक्षी विद्यालय के कार्य व योजना व प्रगति, विद्यार्थियों के लिये पोशाक वितरण की उपलब्धता, समान्य वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृति योजना का लाभ देने, साइकिल वितरण के रिपोर्ट, इंस्पायर अवार्ड स्कीम, नवभारत साक्षर अभियान सहित विभाग के कई कार्य, योजना, कार्यक्रम व अभियान पर विस्तार से चर्चा करते जानकारी दी गई। नवभारत साक्षरता कार्यकम को लेकर होने वाली परीक्षा जो 21 सितम्बर को प्रस्तावित है उसका सफल संचालन करने को ...