गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- यूपी के गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सालाना सांस्कृतिक उत्सव ब्लेज-2025 के दौरान आयोजित डीजे म्यूजिकल नाइट में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट में दो छात्र घायल हो गए। इनमें से दो जूनियर रेजिडेंट को ज्यादा चोटें आई हैं। घटना रविवार की देर रात की है। बताया जा रहा है कि डीजे म्यूजिकल नाइट में मारपीट के बाद छात्रों के समूहों ने देर रात तक अलग-अलग जगहों पर एक-दूसरे पर हमला किया। मारपीट में मेडिसिन, जनरल सर्जरी और पीडियाट्रिक के एक दर्जन से अधिक पीजी छात्रों के नाम प्रकाश में आए हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच के लिए वरिष्ठ शिक्षकों की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। ये वाकया रविवार रात करीब 1 बजे शुरू हुआ। ब्लेज-2025 के अंतर्गत डीजे म्यूजिकल नाइट चल रहा था। यूजी और पीजी छात्रों के साथ जून...