गोरखपुर, जुलाई 11 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कालेज के एनेस्थीसिया विभाग के 32 वर्षीय जूनियर रेजीडेंट (जेआर-3) सौ सीटेट पीजी ब्वायज हास्टल में अपने कमरे में मृत मिले। उनका नाम अबिषो डेविड है, वह अबिविला, पामपडुमकुझी, पालूरकोनाम, परास्सला, तिरुअनंतपुरम केरल के रहने वाले थे। फाटक अंदर से बंद था। फाटक तोड़कर डाक्टर व कर्मचारी अंदर गए तो वह बेड पर मृत मिले। यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी मौत स्वाभाविक है या उन्होंने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा। क्योंकि कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि सुसाइट नोट पुलिस ने कस्टडी में ले लिया लेकिन पुलिस इससे इन्कार कर रही है। इसकी सूचना जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है। जब सुबह 9:30 बजे तक अबिषो डेविट विभाग में नहीं पहुंचे...