कुशीनगर, अक्टूबर 4 -- सलेमगढ़। तरयासुजान क्षेत्र के सलेमगढ़ स्थित बीआरएम स्कूल प्रांगण में दशहरा के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रामायण पर आधारित विविध झांकियों व नाट्य मंचन प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामलीला मंचन के दौरान लक्ष्मण-रावण संवाद विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में नृत्य और भक्ति गीत प्रस्तुत करके पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। देर रात विशालकाय रावण के पुतले का दहन हुआ, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ विद्यालय परिसर में जुटी रही। मुख्य अतिथि भाजपा नेता विजय राय ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन से बच्चों में संस्कार और आत्मविश्वास दोनों का विकास होता है। प्रबंधक राजन मिश्रा ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान इकब...