मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में छह साल बाद सोमवार को दीक्षांत समारोह होगा। समारोह में पीजी के 53 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इसके अलावा 96 पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। दीक्षांत समारोह को लेकर रविवार को भी विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए एलएस कॉलेज की तरह से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। छात्रों और अतिथियों को विवि में होम फॉर होमलेस चौक या दामूचक की ओर सुबह 9 बजे तक प्रवेश कर लेना होगा। सोशल साइंस ब्लॉक में पार्किंग बनाई गई है। दीक्षांत को लेकर विवि का ऑडिटोरियम पूरी तरह तैयार हो चुका है। समारोह के मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा होंगे। वह पटना से बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्...