मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में एकबार फिर स्नातक की विशेष परीक्षा होगी। विवि प्रशासन इसकी तैयारी कर रहा है। परीक्षा विभाग का कहना है कि पार्ट थ्री सत्र 2022-25 में जो छात्र फेल कर जायेंगे, उनके लिए यह विशेष परीक्षा होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार का कहना है कि छात्रों को यह अंतिम मौका दिया जायेगा। इसके बाद विवि विशेष परीक्षा का आयोजन नहीं करेगा। बीआरएबीयू में इससे पहले पार्ट वन और पार्ट टू की विशेष परीक्षा हो चुकी है। इसके अलावा एक ही साल में दो सत्रों की परीक्षा देनेवाले छात्रों को भी इसबार हो रही पार्ट थ्री की परीक्षा में परीक्षा बोर्ड के आदेश से शामिल कराया गया है। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि रिजल्ट आने के बाद ही विशेष परीक्षा की रूपरेखा तैयार की जायेगी। परीक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि...