धनबाद, अगस्त 27 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी में टेक्समिन सीपीएस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के सहयोग से इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल 7.0 के तहत टेक्सेलरेट प्रतियोगिता का आयोजन 30 अगस्त को होगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है। चयनित 12 टीमें अपने अभिनव विचारों को विशेषज्ञों की निर्णायक समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को दो लाख तक की प्री इन्क्यूबेशन फंडिंग पांच प्रतिभागियों को बीआईटी टेक्समिन सीपीएस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में खनन सुरक्षा और प्रौद्योगिकी से जुड़े कई नवाचारी विचारों में माइन शील्ड स्मार्ट नॉइज कैंसलेशन हेलमेट एआई आधारित स्मार्ट हेलमेट माइनिंग ट्रकों के लिए स्मार्ट सेफ्टी अपग्रे भूमिगत खनिकों के लिए किफाय...