धनबाद, जनवरी 13 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी सिंदरी में सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। संस्थान की पत्रिका सर्जना और स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा संयुक्त तत्वावधान से आयोजित कार्यक्रम में डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. आरके वर्मा, प्रो. माया राज नारायण तथा प्रो चैतन्य शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों, उनके राष्ट्रवादी चिंतन तथा युवाओं को आत्मनिर्भर, चरित्रवान और साहसी बनने के दर्शन पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वामी विवेकानंद का दर्शन आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक है। इस अवसर पर छात्रों में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वदेश संकल्प रन नाम से एक मैराथन का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...