धनबाद, जनवरी 6 -- सिंदरी, प्रतिनिधि बीआईटी सिंदरी में प्रथम वर्ष का छात्र अस्मित कुमार अपने हॉस्टल नंबर 29 की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से बीआईटी प्रशासन में हडकंप मच गया। घटना के बाद आनन-फानन में निदेशक डॉ पंकज राय, जनरल वार्डेन मनोज कुमार और अन्य लोग छात्रावास में पहुंचे। घायल अस्मित को सिंदरी के अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के एमओ डॉ सीजी शाहा ने बताया कि घायल छात्र को लगभग 12 बजे अर्ध मूर्च्छित अवस्था में अस्पताल लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे होश आ गया। बाद में छात्र के पिता उसे इलाज के लिए बोकारो ले गए। जनरल वार्डेन ने बताया कि घटना सुबह 11.25 से 11.30 के बीच घटी थी। छात्रावास संख्या 29 चार मंजिला है। अस्मित ग्राउंड फ्लोर पर रूम नंबर ए8 में रहता है। उसे गिरते हुए किसी ने नहीं देखा था। नीचे गिरने पर आवाज आ...