रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के प्रबंधन अध्ययन विभाग में शनिवार को- कर्तव्य25, का आयोजन किया गया। छात्र निकाय टीम सस्टेनेबिलिटी की ओर से आयोजित यह राष्ट्रीय केस स्टडी प्रतियोगिता चक्रीय अर्थव्यवस्था और सतत नवाचार, विषय पर केंद्रित थी। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को पर्यावरणीय चुनौतियों के समाधान हेतु प्रेरित करना और सस्टेनेबल सोच को बढ़ावा देना था। इस प्रतियोगिता को देशभर के शैक्षणिक संस्थानों से विद्यार्थियों की भागीदारी रही। आईआईएम सिरमौर, आईआईएम रांची, एनआईटी राउरकेला, एक्सआईएसएस जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की 105 टीमों ने इसमें भाग लिया। प्रारंभिक चयन प्रक्रिया के बाद 21 फाइनलिस्ट टीमों ने बीआईटी मेसरा परिसर में अपने नवोन्मेषी विचार प्रस्तुत किए। प्रमुख विषयों में धान के पुआल स...