धनबाद, जुलाई 7 -- सिंदरी। बीआईटी सिंदरी में बी टेक पाठ्यक्रम के सिविल अभियंत्रण ब्रांच के प्रथम सेमेस्टर में रविवार को 61 छात्रों ने दाखिला लिया। जबकि कुल सीट 120 है। नामांकन का संचालन निदेशक डा. पंकज राय के देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर डीन एकेडमिक डा. डी के तांती ने बताया कि प्रभारी पदाधिकारी डा. धनेश्वर महतो डा. जे एन महतो डा. प्रशांत कुमार सिंह, डा. संग्राम हेम्ब्रम, डा. मनोज मिश्रा, डा. राहुल कुमार, डा. दिनेश कुमार, प्रो. प्रवीण कुमार, प्रो. मनीष कुमार, प्रो. संजय उरांव, प्रो. खुस्तर अंसारी, प्रो. सुमन हेसा एवं प्रो. अकरम खान ने नामांकन के लिए आवश्यक कागजातों की जांच की और डाक्यूमेंट सही पाए जाने पर नामांकन के लिए स्वीकृति दी। डीन एकेडमिक डा. तांती ने बताया कि सोमवार को कंप्यूटर साइंस साइवर सिक्यूरिटी और उत्पादन एवं प्रोद्योगिकी ...