अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। लघु उद्योग भारती का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को दिल्ली पहुंचा। जहां पर बीआईएस के विरोध में राष्ट्रीय नेतृत्व को ज्ञापन सौंपा। कहा कि बीआईएस लागू होने से अलीगढ़ का हार्डवेयर उद्योग बर्बाद हो जाएगा। प्रदेश संयुक्त महामंत्री डा. गौरव मित्तल के नेतृत्व में नई दिल्ली में विश्वकर्मा भवन में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महासचिव ओपी गुप्ता से बीआईएस को लेकर वार्ता की। अलीगढ़ के हार्डवेयर पर लागू बीआईएस में उत्पाद पंजीकरण और सर्टिफिकेशन में आ रही जटिलताओं के बारे में अवगत कराया और विरोध प्रदर्शित किया। बीआईएस को आईएसआई की तरह वैकल्पिक रखने पर जोर दिया गया। बीआईएस टीम द्वारा बिना अपनी तैयारी और चंद कुछ टेस्टिंग प्रयोगशाला के सहारे बीआईएस मानकों को उद्यमियों पर लादे जाने का विरोध किया गया। उद्यमियों न...