भागलपुर, अगस्त 15 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंग जनपद की विरासत और लोककथा पर आधारित बिहुला विषहरी पूजा को लेकर शहर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 17 अगस्त को मां मनसा की पूजा का आयोजन होगा, जबकि 16 अगस्त को प्रतिमा वेदी पर स्थापित की जाएगी। विषहरी पूजा को लेकर परवत्ती, रामसर, जोगसर, बूढ़ानाथ, इशाकचक, भीखनपुर, बड़ी खंजरपुर विषहरी मंदिर समेत दर्जनों इलाकों के मंदिरों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। कारीगर मां मनसा और सती बिहुला की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। पंडाल निर्माण और आकर्षक लाइटिंग का काम पूरा हो चुका है। परबत्ती के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी ने बताया कि 17 अगस्त को सुबह से ही श्रद्धालु द्वारा डालिया चढ़ाया जाएगा। लोककथा के अनुसार इसी रात बाला लखेंद्र की बारात निकलेगी और सती बिहुला से विवाह होगा। 17 और 18 अगस्त...