आरा, दिसम्बर 30 -- बिहिया। निज संवाददाता नगर स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार को श्री बजरंगबली शोभायात्रा समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता राजेंद्र पांडे ने की और संचालक गोलू सिंह राजपूत ने किया। बैठक में शोभायात्रा को आकर्षक व यादगार बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान सामाजिक सौहार्द शांति और विधि व्यवस्था रूट मैप सुरक्षा व अन्य विषयो पर गहन विचार-विमर्श किया गया। मौके पर अरविंद पांडे, ऋषि बजरंगी, दीपक केशरी, शंकर केसरी, मणि संस्कार,आशुतोष मिश्रा, प्रिंस राज, नारायण जी, तपन कुमार, अजीत पटेल, कुमार विवेक, राजू ओझा, रामबाबू गुप्ता, शंभूनाथ चौबे, गणेश सिंह, मुरारी,मुन्ना, शिव नारायण,गोविंद मिश्रा, कन्हैया कुमार, कारण, आर्यन, अजीत, नारायण सिंह, मदन, विकास, अनिल, धीरज, राहुल राय, मनीष, अमित त्रिपाठी सहित कई थे।

हिंदी ...