पटना, अगस्त 24 -- बिहार में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तमाम लोग वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने की कोशिश में जुट गए हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दे दिया है। लेकिन बीएलओ का कहना है कि वह अभी चुनाव आयोग से लिखित आदेश के इंतजार में हैं। इसके चलते जमीनी स्तर पर अभी काफी ज्यादा कंफ्यूजन है। तमाम ऐसे लोग हैं, जिनका नाम पिछले दो चुनावों में वोटर लिस्ट में था। लेकिन इस बार उनका नाम लिस्ट से गायब है। यह लोग काफी ज्यादा परेशान हैं। उधर सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि करीब आती जा रही है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। लिखित आदेश का इंतजारगौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया। इसके मुताबिक एसआईआर के दौरान जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट से कट गया है, वह 1 सितंबर तक अपना नाम ज...