पटना, दिसम्बर 18 -- बिहार बीजेपी के लिए आज बड़ा दिन रहा। दरभंगा विधानसभा सीट से पार्टी के विधायक संजय सरावगी आज बिहार बीजेपी के नए बॉस के तौर पर कुर्सी संभाली। इससे पहले उन्होंने पटना में रोड शो किया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संजय सरावगी को पार्टी की बिहार इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया था। सरावगी (56) ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल की जगह ली। सरावगी लगातार पांच बार के विधायक हैं और राज्य सरकार में मंत्री भी रहे हैं। सरावगी को दरभंगा और मिथिला क्षेत्र में भाजपा का चर्चित एवं पुराना चेहरा माना जाता है। दरभंगा से पटना पहुंचने के बाद संजय सरावगी का भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश कार्यालय में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत नीतीश कैबिनेट के कई मंत्री एवं पार्टी के वरीय नेता मौजूद...