बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। महात्मा गांधी जयंती पर भाकपा माले के जिला सचिव दिवाकर प्रसाद के नेतृत्व में शहर के स्वर्ण जयंती पुस्तकालय,में गांधी जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। मौके पर पार्टी नेताओं ने कहा कि बापू ने अहिंसा और सत्याग्रह के बल पर अंग्रेज़ों की हुकूमत को खत्म कर देश को आज़ादी दिलाई और संविधान, लोकतंत्र की नींव रखी। उन्होंने कहा कि आज भाजपा-आरएसएस गांधीवाद को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। दिवाकर प्रसाद ने लद्दाख में स्वतंत्र राज्य व नागरिक अधिकारों के लिए गांधीवादी संघर्ष कर रहे सोनम वांगचुक की जेल में बंदी को संविधान व लोकतंत्र का उल्लंघन बताया और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लद्दाख में पूर्व सैनिक व आंदोलनकारियों पर गोली चलाकर हत्या की और सैकड...