कुशीनगर, सितम्बर 22 -- सलेमगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। कुशीनगर के नवागत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने रविवार को तरयासुजान थाना क्षेत्र के उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों से विस्तृत जानकारी ली और अपराध नियंत्रण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों से सख्ती से निपटना होगा। लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और किसी भी स्थिति में जवाबदेही तय होगी। एसपी ने चौकी प्रभारी एसआई शशि कुमार से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या की जानकारी ली और बीट रजिस्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को बीट ड्यूटी ईमानदारी से निभाने का निर्देश दिया। उन्होंने पशु और शराब तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि विशेष पर...