बेगुसराय, अक्टूबर 5 -- बेगूसराय, हमारे संवाददाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाले बिहार विमेंस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार सीनियर महिला टीम की घोषणा की गई। इसमें बेगूसराय शहर के काली स्थान चौक निवासी कमल किशोर सिंह की पुत्री भव्या व मटिहानी प्रखंड के हांसपुर गांव निवासी नीरज कुमार की पुत्री हर्षिता भारद्वाज का महिला क्रिकेट खिलाड़ी के रुप में बिहार टीम में चयन हुआ है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि आठ अक्टूबर से मोहाली में पहला मुकाबला बड़ौदा के साथ होगा। नौ अक्टूबर को बिहार का मुकाबला गुजरात से होगा। 11 अक्टूबर को बिहार का मुकाबला उत्तर प्रदेश के साथ होगा। 13 अक्टूबर को बिहार का मुकाबला केरल से, 15 अक्टूबर को बिहार का मुकाबला विदर्भ से, 17 अक्टूबर को बिहार का मुकाबला...