बांका, जुलाई 10 -- बांका, निज संवाददाता। जिले में राज्य सरकार द्वारा यहां के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों को आईआईटी-जेईई और नीट जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर तरीके से तैयार करने के उद्देश्य से मॉक टेस्ट आयोजित करने की महत्वपूर्ण पहल की गई है। इसके तहत जिले के 27 आईसीटी लैब में कंप्यूटर आधारित मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा, जिससे छात्र ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली से परिचित हो सकें और उन्हें तकनीकी समस्याओं का सामना न करना पड़े।बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इस कार्यक्रम के लिए सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों और सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी जिलों में मॉक टेस्ट कराने के लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है और परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। ...