बेगुसराय, जून 8 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद पटना की ओर से रविवार को प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई, पीसीएम, पीसीबी, पीसीएमबी) के दौरान एक अभ्यर्थी को कदाचार के मामले में निष्कासित किया गया। अभ्यर्थी को भौतिकी विज्ञान की परीक्षा के दौरान एसके महिला कॉलेज से निष्कासित किया गया। अन्य परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुई। परीक्षा के आयोजन के लिए जिले में 12 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। इनमें बीपी इंटर स्कूल, बीएसएस कॉलेजिएट इंटर स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बथौली, एसके महिला कॉलेज, उत्क्रमित हाई स्कूल असुरारी बरौनी, सीताराम राय इंटर स्कूल रजौड़ा, राजकीय ओमर बालिका इंटर स्कूल विष्णुपुर, आरएमजी इंटर स्कूल बीहट, राजकीय जेके जेके इंटर स्कूल बेगूसराय, आरबीएसएस इंटर स्कूल हरपु...