कुशीनगर, सितम्बर 13 -- कुशीनगर। डॉक्टरों की फर्जी डिग्री तैयार कर बेचने वाले गिरोह के सदस्य अलाउद्दीन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। इस मामले में गिरोह के सदस्यों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई होने के बाद गोरखपुर पुलिस सबकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। तमकुहीराज में दबिश के बाद सफलता नहीं मिलने पर पुलिस पुलिस टीम बिहार एवं प्रयागराज में आरोपियों की लोकेशन खंगाल रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ जरुरी साक्ष्य जुटाने के बाद इनकी सम्पत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी। डाक्टर की फर्जी डिग्री बनाकर दर्जनों निजी हॉस्पिटल, पैथालॉजी, अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित करने के साथ ही डिग्री बेचकर लाखों का वारा न्यारा करने वाले गिरोह की मुश्किल लगातार बढ़ती जा रही है। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई होने के बाद बुधवार देर र...