दरभंगा, जून 11 -- दरभंगा। आगामी 12 जून को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका एक दिवसीय दौरे पर दरभंगा आएंगे। वे दरभंगा ऑडिटोरियम में सेमिनार को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक बाबुल कुमार झा ने बताया कि राज्यपाल 'सीमा सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी विषय पर सेमिनार को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे से होगा। कार्यक्रम की व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...