रामपुर, अक्टूबर 28 -- बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में 'रामपुरी तड़का' लगने वाला है। भाजपा और सपा ने अपने-अपने नेताओं को बिहार चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें कुछ नेतागण यहां बिहार के लिए रवाना हो गए हैं तो कुछ बाद में जाएंगे। बिहार राज्य में 243 विधानसभा सीटों के लिए नवंबर माह में चुनाव होगा। दो चरणों में होने वाले चुनाव में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जबकि, 14 नवंबर को मतगणना होगी। सभी दलों ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य के बड़े राजनैतिक दल भाजपा और समाजवादी पार्टी ने रामपुर के नेताओं की ड्यूटी भी बिहार चुनाव में लगाई है। ------ सपा ने आजम को बनाया है स्टार प्रचारक समाजवादी पार्टी ने बिहार चुनाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां को भी स्टार प्रचारक बना...