भभुआ, जून 15 -- पेज चार की खबर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी जोरों पर कैमूर में ईवीएम एवं वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य प्रगति पर जिले के राजनीतिक दलों की सहभागिता से यह कार्य किया जाता हैं भभुआ,हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर कैमूर जिले में वीते 8 जून से 23 जून 2025 तक सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत मशीनों की तकनीकी जांच, परीक्षण, और प्रमाणन किया जा रहा है। इस अत्यंत संवेदनशील और तकनीकी कार्य का संचालन भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा नामित 9 सदस्यीय अभियंताओं की टीम द्वारा किया जा रहा है। यह टीम पूरे पारदर्शी ढंग से सभी मशीनों की जाँच कर रही है, जिससे कि विश्वसनीय और त्रुटिरहित मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित...