पटना, दिसम्बर 31 -- बिहार निगरानी ब्यूरो के महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा है कि 2026 में निगरानी ब्यूरो भ्रष्ट लोकसेवकों को दबोचने के साथ सजा दिलाने पर भी विशेष रूप से फोकस करेगा। 2025 में भ्रष्ट लोकसवकों के खिलाफ 122 एफआईआर दर्ज किए गए जबकि 2024 में यह आंकड़ा मात्र 15 था। पिछले 25 सालों में औसतन 72-73 केस दर्ज किए गए। जितेंद्र सिंह गंगवार साल के अंतिम दिन निगरानी ब्यूरो कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। डीजी ने कहा कि पकड़े जाने वाले लोकसेवकों के खिलाफ कार्रवाई करने और समय पर सजा दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए निगरानी ब्यूरो में नए स्पीडी ट्रायल कोषांग का गठन जल्द कर लिया जाएगा। आय से अधिक संपत्ति, ट्रैप की कार्रवाई की गति बढ़ाने और इनके मामलों का निपटारा समय पर करना नए साल का ...