छपरा, दिसम्बर 22 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता जनवरी में होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण बालक टीम का ट्रायल खेल भवन छपरा में किया गया। ट्रायल का उद्घाटन डॉ प्रमेन्द्र रंजन सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ प्रमेन्द्र रंजन ने खिलाड़ियों को खेल के प्रति समर्पण व खेल के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए प्रेरित किए। चयनकर्ता के रूप मे नीरज तिवारी सीनियर खिलाड़ी दीपू सिंह, शिव शंकर सिंह , हिमांशु उपस्थित रहे। ट्रायल में सारण जिले के सभी प्रखंड के खिलाड़ियों ने भाग लिया व अपने बेहतरीन खेल कौशल से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया। मालूम हो कि पिछली राज्य स्तरीय ...