गया, अक्टूबर 7 -- गया जी जिले के पांच राष्ट्रीय तीरंदाजी खिलाड़ी सहित तीरंदाजी कोच को बिहार राज्य खेल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। पटना में आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह में राज्य के 24 प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जाना है। उनमें तीरंदाजी में राज्य के एक मात्र गया के तीरंदाजी प्रशिक्षक जय प्रकाश भी सम्मानित होंगे। इसके अलावे अन्य विधाओं के प्रशिक्षक को भी सम्मानित किया जाना है। राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले गया जिले के पांच राष्ट्रीय खिलाड़ियों में शामिल आदर्श कुमार, सिद्धार्थ गौतम, करण कुमार, नमन प्रभाकर एवं गोलू कुमार को भी बिहार राज्य खेल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित होने वालों को प्रशस्ति पत्र के साथ राशि भी मिलेगा। बताया गया कि प्रशिक्षक को दो लाख, तीरंदाज आदर्श ...