भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर। बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रह्लाद सरकार आज यानी 7 जुलाई 2025 को भागलपुर दौरे पर आ रहे हैं। उनका यह दौरा प्रशासनिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इस दौरे के दौरान, स्थानीय पदाधिकारी उन्हें खाद्य वितरण प्रणाली और खाद्यान्न से संबंधित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराएंगे। अध्यक्ष सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों, खाद्यान्न गोदामों, आंगनबाड़ी केंद्रों, मिड डे मील (एमडीएम) योजनाओं, पोषण पुनर्वास केंद्रों, कल्याण छात्रावासों, अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावासों और अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे। वे अधिकारियों-पदाधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर फीडबैक भी लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...