किशनगंज, जुलाई 15 -- किशनगंज, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। सर्किट हाउस स्थित सभागार में बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग, पटना के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण), मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, कब्रिस्तान घेराबंदी योजना, शस्त्र अनुज्ञप्ति, जन वितरण प्रणाली, मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना सहित कई योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक में पीएम आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण): अल्पसंख्यक वर्ग के लाभुकों का डाटा अद्यतन करते हुए जिन पात्र व्यक्तियों का आवास लंबित है, उन्हें शीघ्र आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। शिक्षा क्षेत्र: स्कूल से बाहर/छूटे हुए बच्चों को स्कूल या मदरसों से जोड़ने हेतु जिला शिक्षा पदाध...