पटना, सितम्बर 21 -- बिहार एक और इतिहास रचने जा रहा है। दुनिया के सबसे बड़े आंख अस्पताल का निर्माण सारण के मस्तीचक में होगा। शनिवार को अखंड ज्योति आई अस्पताल की नींव पड़ी। यह एक हजार बेड का अस्पताल होगा। भूमि पूजन के मौके पर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के एडवाइजरी बोर्ड मेंबर शशि सिन्हा भी उपस्थित थे। इस अस्पताल में हर साल आंखों का 3 लाख ऑपरेशन हो सकेगा, वह भी नि:शुल्क। मार्च 2027 तक इस अस्पताल के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इस अस्पताल में शंकरा आई फाउंडेशन, यूएसए सहयोग कर रहा है। अस्पताल में 19 ऑपरेशन थिएटर और 50 आंखों की जांच को कमरे होंगे। वर्ष 2030 तक तीन लाख सर्जरी के लक्ष्य को बढ़ाकर पांच लाख करना तय किया गया है। एक आकलन के अनुसार बिहार में सालाना लगभग दस लाख मोतियाबिंद और आंख की अन्य बीमारियों के ऑपरेशन की आवश्यकता है। लेकिन राज्य में...