गोपालगंज, अक्टूबर 11 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में शराब व अन्य आपत्तिजनक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए उत्पाद विभाग ने सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है। यूपी बॉर्डर के रास्ते आने-जाने वाले सभी वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है। इसके लिए यूपी-बिहार सीमा पर पहले से चल रहे सात चेकपोस्ट के अलावा 18 नए चेकपोस्ट बनाए गए हैं। सभी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग और जिला पुलिस की संयुक्त टीम तैनात की गई है। जानकारी के अनुसार, पहले से बलथरी, कोट नरहवां, पगरा, पकहां, भागीपट्टी, भेंगारी और एकडेंगा में चेकपोस्ट संचालित थे। अब सल्लेहपुर अहिरौली, रामपुर जीवधर दाना चौक, हितपट्टी, पकड़ी, बथनाकुट्टी, कोट नरहवां-2, जीरो आरडी, अधमौलि, कोईसा खुर्द, कोईसा खुर्द-2, इन्द्रानगर, रानीपुर बनकटा, सबेया, घरवा बाजार, सरेया डीह, दिघवा, स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.