नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- केरल कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनावों में 128 विधानसभा क्षेत्रों में धांधली का आरोप लगाया है। इसका कहना है कि बिहार में एनडीए की ओर से जीती गई 202 विधानसभा सीटों में से 128 पर जीत SIR के दौरान मतदाता हटाने से मिली है। कांग्रेस ने वोटर्स हटाने के डेटा का विश्लेषण करने और प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में जीत के अंतर से तुलना करने के बाद ये दावे किए। पैटर्न की पहचान करते हुए कांग्रेस ने दावा किया कि एसआईआर के तहत चुनाव आयोग ने मनमाने ढंग से कई जीवित मतदाताओं को हटा दिया गया। यह भी पढ़ें- नतीजे कुकृत्यों को छिपा नहीं सकते, बिहार चुनाव को लेकर स्टालिन किस पर भड़के केरल कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करके कहा, 'बिहार धांधली, एनडीए की ओर से जीती गई 202 सीटों में से 128 SIR-आधारित मतदाता हटाने से आईं। हमने सुप्रीम कोर्ट के आदेश ...