नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की राजधानी नई दिल्ली में रविवार शाम बैठक हुई, जिसमें पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को अंतिम रूप दिया गया। इसके अनुसार, बीजेपी बिहार की 243 सीटों में से 101 पर चुनाव लड़ेगी। मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बीएल संतोष, केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य और बिहार के वरिष्ठ पार्टी नेता शामिल हुए। यह भी पढ़ें- LIVE: राजद 137 तो कांग्रेस 60 सीटों पर लड़ने को तैयार, महागठबंधन में संशय केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले शनिवार से कई दौर की बैठकें हुईं, जिनमें बीजेपी नेताओं ने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम मंजूरी के लिए समिति के सामने पेश किया। रिपोर्ट के मुताबि...