एक संवाददाता, सितम्बर 12 -- बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना इलाके के छितराटांड़ गांव में गुरुवार की शाम रहस्यमय ढंग से लापता नौ वर्षीय छात्रा की शुक्रवार की सुबह कुएं से लाश मिली। छात्रा के सिर पर चाकू से वार कर हत्या की गई है। लाश छिपाने के लिए कुएं में फेंक दिया गया था। पुलिस ने गांव से सटे कुएं से शव को बरामद की है। मृतक छात्रा लखन सिंह यादव की नौ वर्षीय पुत्री आकृति कुमारी बताई जाती है। वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय छितराटांड़ में कक्षा दो की छात्रा थी। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम घटना की जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि गांव के विद्यालय में परीक्षा चल रही है। गुरुवार को उक्त छात्रा की परीक्षा नहीं थी। इसलिए वह घर पर ही थी लेकिन शाम पांच बजे के बाद वह लापता हो गई। घरवालों ने शाम साढ़े छह बजे के बाद खोजना...