पश्चिम चंपारण, जून 15 -- बिहार से बड़ी खबर आ रही है। यहां पुलिस और एसएसबी के जवानों ने 50 किलो चरस पकड़ा है। बरामद चरस की कीमत लगभग 50 करोड़ बताई जा रही है। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के पुरुषोत्तमपुर में एसएसबी व पुलिस ने छापेमारी कर 50 किलो चरस पकड़ा है। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात यह कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई में बाइक समेत तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि आरोपी नेपाल से चरस लेकर भारतीय क्षेत्र में घुस रहा था। यहां इंडो-नेपाल बॉर्डर पर कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। चरस तस्कर मझौलिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया का रहने वाला है। फिलहाल पकड़े गए चरस तस्कर से पूछताछ की जा रही है। यह भी पढ़ें- कमरे में टीचर और छात्रा की मिली लाश, एक दिन पहले ही रचाई थी शादी; बिहार में कांड यह भी पढ़ें- दक्षिण...