मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में प्रेमी को जेल भेजे जाने से आहत 15 वर्षीय किशोरी ने जैतपुर थाने के महिला बैरक में मंगलवार की रात को विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई। पुलिस पहले उसे सरैया सीएचसी ले गई। वहां से उसे एसकेमसीएच रेफर कर दिया गया। पुलिस अभिरक्षा में किशोरी का इलाज चल रहा है। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। दरअसल, एक अगस्त से लड़की लापता थी। 10 अगस्त को उसके अपहरण का केस दर्ज कराया गया था। किशोरी को पुलिस ने एक दिन पहले सोमवार को बरामद किया था। करजा थाना के रूपवाड़ा गांव निवासी उसके कथित प्रेमी को भी गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को पुलिस ने सदर अस्पताल में किशोरी की मेडिकल जांच कराई। वहीं उसके प्रेमी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। प्रेमी के जेल जाने से किशोरी आहत थी। म...