औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- देव सूर्य कुंड परिसर में शुक्रवार को जनसुराज पार्टी के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। समाजसेवी विजय सिंह ने कहा कि जनसुराज बिहार की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। बिहार का विधानसभा चुनाव इस बार त्रिकोणीय होने के आसार हैं। सूर्य नगरी के विकास के लिए सभी लोगों की अपेक्षा है कि देव की धरती के लाल भी इस विधानसभा चुनाव में भाग लें। मुखिया मनोज सिंह ने कहा कि वर्तमान में न तो सक्षम सरकार है और न ही मजबूत विपक्ष है। सत्ता में रहते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के साथ चले गए थे। कुछ ही महीने बाद वे फिर से भाजपा के साथ आ गए। सिद्धांत की राजनीति की जगह स्वार्थ की राजनीति हो रही है। कहा कि बिहार में जात-पात से उपर उठ कर इस चुनाव में जनसुराज की सरकार बनाने की जरूरत है। कहा कि हर मामले में उनलोगों ने संघर्ष किय...