निज प्रतिनिधि, जनवरी 22 -- बिहार के समस्तीपुर जिले में कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के चकहाजी गांव में अपराधियों ने 17 वर्षीय किशोर चंद्रकांत कुमार की साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी। चंद्रकांत गांव के ही देवकांत का पुत्र था। वह इंटरमीडिएट का छात्र था। मंगलवार रात से लापता छात्र का शव बुधवार सुबह घर से कुछ ही दूरी पर बरामद किया गया। घटनास्थल पर शव को बैठी हुई अवस्था में पाया गया। उसके गले में साड़ी से बना फंदा कसा हुआ था और गले पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि किशोर की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या की गई है। मामले की जांच कर रहे सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जांच में यह तथ्य सामने आया है। मृतक के मोबाइल से पिछले चार दिनों का कॉल डिटेल पूरी तरह डिलीट कर दी गई है। यह भी पढ़ें- बिहार में SBI के मैनेजर लापता,...