मधुबनी, जुलाई 7 -- कलुआही। सूबे के पूर्व मंत्री सह बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा ने शनिवार को प्रखंड के मधेपुर पंचायत के बेहाली गांव स्थित महावीर स्थान परिसर में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत सात लाख 99 हजार की लागत से पूरे परिसर की पीसीसी की ढलाई एवं सौंदर्यीकरण का उदघाटन किया। अध्यक्षता पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने किया व मंच संचालन पश्चमी मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष शशि कुमार साह ने किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि विपक्षी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हो रही सर्वांगीण विकास को देखकर तिलमिला गया है। वहीं उन्होंने कहा कि जुलाई माह से सामाजिक सुरक्षा से मिलने बाली लाभुकों की राशि में करीब तीन गुना बढ़ोत्तरी की गई है। उन्होंने कहा कि मतदाता प...