पटना, नवम्बर 25 -- बिहार में नई सरकार के गठन के बाद कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है। बिहार में चीनी मिल से लेकर ग्लोबल वर्क प्लेस तक के बड़े ऐलान किए गए हैं। इसी के साथ राज्य में 11 नए टाउशिप का ऐलान भी किाय गया है। बिहार के मुख्य सचिव ने बताया है कि बिहार में 11 नये टाउनशिप विकसित किए जाएंगे। इनमें 9 प्रमंडलीय मुख्यालय के अलावा सीतामढ़ी और सोनपुर को शामिल किया गया है। मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, दरभंगा, पूर्णिया, सहरसा और चंपारण जैसे शहरों में नया टाउनशिप बनाने की योजना है। जानकारी के मुताबिक, बिहार में नया टाउनशिप दिल्ली-एनसीआर, गुजरात और हरियाणा के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यहां आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त के महीने में नीतीश सरकार ने नई टाउनशिप नीति को मंजूरी दी थी। इसमें लैंड पूलि...