मऊ, जनवरी 14 -- मऊ, संवाददाता। थाना दक्षिण टोला पुलिस ने मंगलवार को मतलूपुर मोड़ के पास दो अंतरप्रान्तीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्करों के पास से फर्जी नम्बर प्लेट लगा कार समेत पचास हजार रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। थाना दक्षिण टोला पुलिस टीम मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण करते हुए चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि अंतर प्रान्तीय शराब तस्कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे हैं। पुलिस ने मतलूपुर मोड़ के पास दबिश देते हुए घेराबंदी करना शुरू किया। इस बीच कार में सवार दो संदिग्ध पुलिस की घेराबंदी देखकर भागने लगे। पुलिस ने वाहन का पीछा करते हुए कार सवार संदिग्धों को दबोच लिया। गिरफ्तार अंतर प्रान्तीय शराब तस्करों की पहचान रमन कुमार, रोहित निवासी दिघवा दुबौली थाना बैकुठ...