सासाराम, सितम्बर 6 -- सासाराम। बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह ने राज्य में शराबबंदी पर सवाल उठाया है। राजद के एकजुटता रैली में भाग लेने आए सांसद सह राजद किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने शराबबंदी को असफल बताया है। वे सासाराम से लौटने के क्रम में पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे। सांसाद ने कहा कि शराबबंदी की वजह से बिहार की हालत और खराब हो गई है। कहा कि पिछले दो-ढ़ाई साल से सदन में और सदन से बाहर इस बात को कहते रहे हैं कि शराबबंदी से बिहार की हालत और खराब हो गई है। बड़ी संख्या में लोग जहरीली शराब के कारण मौत के शिकार हुए हैं। कई हजार लोग जहरीली शराब पीने से विकलांगता से ग्रसित हो गए। कई हजार लोग शराब पीने के मामले में जेल में बंद हैं। कोर्ट-कचहरी शराब के मुकदमों से भरे पड़े हैं। इसका क्या औचित्य है। कहा कि शराबबंदी बिह...