नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर NDA ने सीट बंटवारे का एलान कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू और बीजेपी ने 101-101 सीटें साझा की हैं। दूसरी ओर, चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें मिली हैं। उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा और जीतन राम मांझी की हम (हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) को 6-6 सीटें दी गई हैं। एक तरह से कहा जाए तो इस मामले में एनडीए महागठबंधन से आगे निकल गया है। वहीं, अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने रविवार को नई दिल्ली में एक प्रेस सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने खास तौर पर महिला पत्रकारों को बुलाया। पूर्व की मीडिया बातचीत में महिला पत्रकारों को न बुलाने पर उन्हें कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी। इस बार स्पष्टीकरण देते हुए मुत्तकी ने बताया कि यह केवल एक तकनीकी खामी थी। पढ़ें...