नवादा, अगस्त 27 -- बिहार में भीड़ ने खूनी खेल खेला है। नवादा जिले में भीड़ ने डायन के शक में पति और पत्नी को पकड़ लिया और फिर उनके साथ हैवानियत की गई है। पहले पति-पत्नी का सिर मुंडवाया गया और फिर उनके साथ जमकर मारपीट की गई है। भीड़ ने महिला के पति को पीट-पीट कर मार डाला है। मॉब लीचिंग में पत्नी बुरी तरह घायल है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह वारदता हिसुआ थानाक्षेत्र के पांचू गढ़ मुसहरी की है। इस पूरे मामले में पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे हैंं। आरोप लगाया जा रहा है कि डायल 112 की टीम ने पति-पत्नी के साथ हो रहे अत्याचार पर संज्ञान नहीं लिया। जिसके बाद आखिरकार पति की हत्या कर दी गई है। फिलहाल अब पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। भीड़ के इस तालिबानी इंसाफ से इलाके में सनसनी मच गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...