नई दिल्ली, जुलाई 7 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने ग्रामीण बैंक से दस लाख लूट लिए। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की गायघाट शाखा में लूट की घटना घटी। गायघाट के बेरुआ स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने करीब 11लाख रुपए लूट लिया। दिन दहाडे़ हुई वारदात के समय बैंक मे चार पांच ग्राहक थे। नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर कैश काउंटर और लॉकर से 10 लाख 98 हजार रुपए लूट लिए और बाइक पर सवार होकर मैठी चौक की तरफ फरार हो गये। पुलिस का़ड की छानबीन में जुट गई है। ग्रामीण एसपी गायघाट थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। वारदात को लेकर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि ग्याल लाख कि लूट की वारदात में तीन अपराधी शामिल थे। दोपहर करीब सबा दो बजे बदमाश हथियार के बल पर बैंक में घुस गए अधिकारि...