नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- बिहार के कटिहार से दिल्ली जा रही चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस (15705) वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में एक जंगली भैंस से टकरा गई। घटना करीब 7.30 बजे वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन और पनियहवा स्टेशन के बीच मदनपुर जंगल के पास स्थित रेलवे ढाला के समीप हुई। टक्कर के बाद ट्रेन करीब 2 घंटे 30 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही। जानकारी के अनुसार ट्रेन तेज रफ्तार में थी, तभी अचानक जंगली भैंस रेलवे ट्रैक पर आ गई। चालक ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया। जिससे ट्रेन डिरेल होने से बच गई। टक्कर के बाद ट्रेन में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में दहशत फैल गई। लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। घटना के कारण इस रेलखंड पर कुछ समय के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। सुरक्षा को देखते हुए र...