समस्तीपुर, सितम्बर 8 -- शाहपुर पटोरी। इस वर्ष बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। इसके लिए महागठबंधन के सभी घटक दल एकजूट होकर एनडीए को परास्त करने के लिए कमर कर चुके हैं। उक्त बातें रविवार को मोरवा के विधायक रणविजय साहू ने पटोरी में आयोजित महागठबंधन के घटक दलों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में जाकर महागठबंधन द्वारा प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी देने एवं एनडीए सरकार की खामियों को हरमतदाताओं तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई। सम्मेलन में राजद, कांग्रेस व वामपंथी पार्टियों के कार्यकर्ता शामिल हुए। मौके पर पटोरी प्रखंड राजद अध्यक्ष सह प्रमुख सुरेश राय,रामशंकर राय,शत्रुघ्न सहनी, कांग्रेसी नेता सह पूर्व मुखिया मोहन ठाकुर , अधिवक्ता सदानंद राय, माकपा नेता सुधीर कुमार राय,अनिमेष कुमार राय, हरिशंकर शर्मा,...